लोकहित सेवा समिति द्वारा

लोकहित सेवा समिति द्वारा कारगिल विजय दिवस के शहीदी पखवाड़े के उपलक्ष्य में शहीदों को समर्पित वस्त्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया।
समिति की प्रवक्ता कविता चौधरी ने बताया है कि झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में निवास करने वाले मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जीरकपुर नगर परिषद् कार्यालय के समीप गौशाला गौधाम तथा घग्गर नदी के किनारे बसी झुग्गी झोपड़ी बस्ती में वस्त्रों का लंगर लगाया। वस्त्रों में चद्दरों, कमीज पैंट, सूट सलवार, साड़ियों, स्वेटर, जर्सियों, टोपियों तथा जुराबों का जरूरतमंद परिवारों में वितरण किया गया। वस्त्र वितरण कार्यक्रम को सफल बनाने में रेशमा मखलोगा, बलवीर कुमार राजपूत, एडवोकेट मीनाक्षी बंसल, कुमारी जीनू, मास्टर ऋषि गोयल, सुनील अग्रवाल तथा सतीश भारद्वाज का सराहनीय योगदान रहा। आगामी सप्ताह पुनः दूसरी झुग्गी झोपड़ी बस्तियों में वस्त्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा।