लोकहित सेवा समिति द्वारा आज यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली

0

 

लोकहित सेवा समिति द्वारा आज यूनिफाइड रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन ढकोली, शालीमार एनक्लेव रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन तथा रघुनंदन जीव रक्षक समिति के सहयोग से भारत माता को समर्पित पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शालीमार एनक्लेव सोसायटी मन्दिर प्रांगण में किया।

समिति की प्रवक्ता मीनाक्षी बंसल ने बताया है कि इस अवसर पर समाजसेवी कुलभूषण शर्मा मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने पंजाब के युवाओं को आह्वान किया कि वे नशीले पदार्थों पदार्थों से दूरी बनाकर अपनी माताओं के नाम पर पौधारोपण करके तथा प्रत्येक नागरिक अपने घरों के सामने एक पौधा लगाकर पंजाब प्रदेश को हरित क्रांति में अग्रणी बनाएं। समिति अध्यक्ष सतीश भारद्वाज ने उपस्थित श्रोताओं को कहा कि सावन माह की पवित्रता तथा बरसात के सीजन के दो माह के दौरान मोहाली जिले में हजारों की संख्या में फूलों, औषधीय गुणों वाले तथा फलदार पौधे लगाकर अपने जिले को पर्यावरण संरक्षण तथा हरियाली के मामले में अग्रणी बनाने का प्रयास करेंगे। रघुनंदन जीव रक्षा समिति अध्यक्ष हंसराज शर्मा ने भी ढकोली क्षेत्र को प्रदूषण तथा प्लास्टिक मुक्त बनाने की अपील की। शालीमार एनक्लेव सोसायटी अध्यक्ष डॉक्टर अजय यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी सोसायटी का सौभाग्य है कि सभी के प्रयासों से उनका क्षेत्र साफ सफाई तथा हरित क्रांति की ओर बढ़ रहा है। पौधारोपण अभियान को सफल बनाने में गुरुनानक नगर प्रधान सतीश शर्मा, समाजसेवी विनोद शर्मा, सुधीर ढींगरा, थान सिंह बिष्ट, विनोद कुमार झांब, कविता चौधरी, सतीश भारद्वाज, मीनाक्षी बंसल, ओमवीर सिंह,कैप्टन इंद्रजीत सिंह तथा टिंकू झा सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने सराहनीय योगदान दिया।

RAGA NEWS ZONE Join Channel Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *