लुधियाना में पकड़ा गया फर्जी सब इंस्पेक्टर, पुलिस लाइन ने बाहर से खरीदी थी वर्दी

लुधियाना के बस्ती जोधेवाल थाने की पुलिस ने दो दिन पहले अनमोल सिद्धू नाम के शख्स को गिरफ्तार किया था. अनमोल खुद को सब-इंस्पेक्टर बताकर मेडिकल, लॉटरी और गैस डीलरों से मोटी रकम वसूलता था। इस मामले में यह बात सामने आई है कि अनमोल ने पुलिस की नाक के नीचे पुलिस लाइन के बाहर दुकानों से सब इंस्पेक्टर की वर्दी खरीदी थी.
इतना ही नहीं उसने पुलिस लाइन के पास पुलिस विभाग का आईडी कार्ड भी तैयार कर लिया था. उसे टाइप किया और उस पर हस्ताक्षर कर दिये. इस मामले में पुलिस अब अनमोल को पुलिस लाइन के बाहर वर्दी की दुकानों पर ले जाएगी.
अनमोल की सूचना पर पुलिस दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई करेगी। दुकानदार ने बिना किसी जांच पड़ताल के आरोपी को वर्दी दे दी। अब पुलिस उस दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने जा रही है, जहां से उसने आईडी कार्ड प्रिंट और टाइप कराया था।
जानकारी देते हुए एसएचओ बस्ती जोधेवाल गुरदयाल सिंह ने बताया कि अनमोल से पूछताछ की गई है। उन्होंने कई खुलासे किये हैं. अभी तक उसने कहां-कहां वर्दी का दुरुपयोग किया है, इसका पूरा डाटा जुटाया जा रहा है। आरोपियों के मोबाइल फोन की भी जांच की जा रही है.
जानिए क्या है पूरा मामला
थाना बस्ती जोधेवाल की पुलिस ने आरोपी अनमोल को वंजलि होटल के बाहर से गिरफ्तार कर लिया है। अनमोल शहर के विभिन्न इलाकों में मेडिकल स्टोर, गैस सिलेंडर रिफिल और लॉटरी की दुकानों के संचालकों से पुलिस के नाम पर पैसे वसूलता था।