राहुल गांधी व खड़गे के रथ में दिखेंगे हुड्डा, सैलजा व सुरजेवाला: हरियाणा में कांग्रेस अगले माह निकालेगी रथ यात्रा
चंडीगढ़ : हरियाणा कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाने की सभी कोशिशें फेल होने के बाद हाईकमान ने अब नया फार्मूला निकाल लिया है। हाईकमान ने प्रदेश कांग्रेस को सभी विधानसभा क्षेत्रों में रथ यात्रा निकालने के निर्देश जारी किए हैं। इस रथ यात्रा में केंद्र की तरफ से जहां राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे समेत तमाम बड़े नेता समय-समय पर मौजूद रहेंगे वहीं हरियाणा की तरफ से नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला समेत सभी नेता इस रथ में सवार होकर प्रदेश की जनता को एकजुट होने का सबूत देंगे। कांग्रेस ने वर्ष 2019 की तरह इस बार भी हरियाणा में रथ यात्रा निकालने के निर्देश जारी कर दिए हैं। सितंबर माह के दौरान आयोजित होने वाली इस यात्रा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भाग लेंगे।
रथयात्रा को लेकर मोटे तौर पर सभी तैयारियां हो चुकी हैं। अगस्त के आखिरी सप्ताह अथवा सितंबर के पहले सप्ताह में रथयात्रा की शुरूआत होगी। पूर्व सीएम व नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला, रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव सहित प्रदेश कांग्रेस के अधिकांश वरिष्ठ नेता इस रथ पर सवार होंगे। 2019 के विधानसभा चुनावों में भी कांग्रेस ने इसी तरह से रथयात्रा निकाली थी। उस समय भी कांग्रेस गुटबाजी में बंटी हुई थी। हरियाणा कांग्रेस की चुनावी रणनीति कमेटी की बैठक में चुनाव प्रबंधन के साथ-साथ रथयात्रा को लेकर भी चर्चा हो चुकी है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष चौ़ उदयभान ने मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में रथयात्रा की पुष्टि करते हुए कहा कि चुनावों में कांग्रेस की रथयात्रा चलेगी और सभी नब्बे हलकों को कवर किया जाएगा। रथ यात्रा को लेकर हाईकमान की गाइडलाइन आ चुकी है।
दीपेंद्र बना रहे माहौल, कर चुके 31 कार्यक्रम
रोहतक सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ‘हरियाणा मांगे हिसाब’ अभियान के तहत सभी नब्बे हलकों को अलग से कवर कर रहे हैं। करनाल विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने इसका आगाज किया था और वे अभी तक 31 जगहों में कार्यक्रम कर चुके हैं। मंगलवार को दीपेंद्र ने फतेहाबाद और उकलाना में कार्यक्रम किए। इस दौरान दीपेंद्र पैदल यात्रा भी करते हैं। वे शहरों व कस्बों में बाजारों व गलियों में भी पहुंच रहे हैं। लोगों से मुलाकात और संवाद का का उनका अंदाज हर किसी को भा रहा है। दीपेंद्र की इस सक्रियता ने उनका राजनीति कद बढ़ाने का काम किया है। बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता अब दीपेंद्र में अपना ‘भविष्य’ तलाश रहे हैं।
सैलजा व रणदीप भी एक्टिव
अभी तक हरियाणा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एक मंच पर नहीं आए हैं। कुमारी सैलजा के साथ कदमताल करने वाले रणदीप सिंह सुरजेवाला भी अब अलग से कार्यक्रम कर रहे हैं। सैलजा की कांग्रेस संदेश यात्रा से भी उन्होंने दूरी बनाई हुई है। सैलजा शहरी क्षेत्रों को कवर कर रही हैं। इस दौरान वे हलकों में जनसभाएं भी कर रही हैं। लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद और भी अधिक मुखर हुई सैलजा अपने विरोधियों पर पलटवार करने से भी नहीं चूक रही हैं। सैलजा समर्थकों को उनका यह अंदाज पसंद भी आ रहा है।