मोहाली: गला घोंट कर महिला की हत्या, फेज एक के होटल के कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

मोहाली फेज-1 में पर्ल इन होटल में महिला की हत्या कर दी गई है। हत्या गला घोंट कर बताई जा रही है। मृतका का नाम सुनीता है और वह नवांशहर की रहने वाली है। होटल के एक कमरे से उसका शव मिला है।
जानकारी के अनुसार, सुनीता दो दिन से होटल में रुकी थी। उसके साथ एक बच्चा भी था। उसका साथी व बच्चा मिसिंग है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रात को झगड़े के बाद युवती की हत्या की गई है। पुलिस एसएचओ मौके पर हैं और जांच कर रहे हैं। वहीं फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई है।
RAGA NEWS ZONE
Join Channel Now