मोटरसाइकिल और एक्टिवा की टक्कर के बाद दो युवकों में हुई मारपीट, चली गोलियां

लुधियाना, 18 जुलाई,
लुधियाना के मुंडियां 33 फुटा रोड पर बुधवार रात 9.17 बजे फायरिंग का मामला सामने आया है। घटना स्थल पर दो गोली चली थी और एक गोली पुलिस ने घटना स्थल से इलाके की एक महिला के पास से बरामद की थी. जमालपुर थाने की पुलिस देर रात तक इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जुटाने में लगी रही. पता चला है कि जेल से जमानत पर बाहर आये एक युवक ने गोली चलायी है.
इलाके की रहने वाली सुमन ने जानकारी देते हुए पुलिस को बताया कि मोटरसाइकिल और एक्टिवा की टक्कर के बाद दोनों चालकों के बीच बहस हो गई. जिसके बाद एक्टिवा सवार युवक ने बाइक सवार को सड़क पर ही थप्पड़ जड़ दिया. एक्टिवा सवार ने पिस्तौल निकाली और दो फायर कर दिए। हालांकि, गोली किसी को नहीं लगी. एक युवा राहगीर ने बताया कि गोली चलाने वाला जमानत पर जेल से बाहर आया है। महिला सुमन ने बताया कि वह रात को घर के बाहर बैठी थी, तभी यह घटना घटी. एक्टिवा सवार युवकों ने दो फायर किए। फायरिंग के बाद दोनों युवक मौके से भाग निकले। गोलीबारी के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. महिला को मौके से एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. जिसे बाद में उन्होंने जमालपुर थाने को सौंप दिया. पुलिस ने घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है।