मुख्यमंत्री नायब सैनी का कांग्रेस पर जुबानी हमला, कहा- युवाओं को बिना रिश्वत नहीं मिली नौकरी

मुख्यमंत्री नायब सैनी गुरुवार को चंडीगढ़ से दिल्ली के लिए रवाना हुए. इस दौरान उन्होंने मीडिया के सामने कहा कि वह दिल्ली में पार्टी मीटिंग में शामिल होंगे और कई नेताओं और मंत्रियों से मुलाकात भी करेंगे. हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी तैयारी कर रही है. इसको लेकर बैठकों का दौर जारी है.
विधानसभा चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि पार्टी पूरी तरह से तैयारी में जुटी हुई है. विपक्ष जिस तरह से सरकार पर आरोप लगाता है या सरकार से हिसाब मांगने की बात करता है. वह लोगों को भली-भांति पता है कि मौजूदा भाजपा सरकार ने प्रदेश में किस तरह भ्रष्टाचार को कम किया था, अपराधों पर रोक लगाई थी, युवाओं को बिना पर्ची खर्ची की नौकरियां दी, किसानों को उनकी फसल का सही दाम दिया, समय पर उन्हें अच्छा मुआवजा दिया.
वहीं उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस के लोग बताएं कि उन्होंने प्रदेश में लोगों के लिए क्या किया है. कांग्रेस ने कभी एमएसपी पर 14 फसलें नहीं खरीदी, न कभी किसानों को सही मुआवजा दिया. युवाओं को बिना सिफारिश और रिश्वत के नौकरी नहीं मिली, जबकि हमने यह सब करके दिखाया है. ऐसा नहीं है कि हरियाणा सरकार चुनाव के वक्त यह सब काम कर रही है. सरकार पिछले 10 वर्षों से यह सभी काम कर रही है. इसी का नतीजा है की करीब डेढ़ लाख नौकरियां हमारी सरकार ने युवाओं को दी है. अगर विपक्ष हमसे हमारा हिसाब मांग रहा है तो हम भी उनसे उनकी सरकार का हिसाब मांग रहे हैं कि जब वह लोग सत्ता में थे तब उन्होंने प्रदेश के लोगों के लिए क्या किया.