भारत गठबंधन जीतेगा 295 सीटें’; बैठक के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का दावा

लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण का मतदान संपन्न होने से पहले नई दिल्ली में इंडिया अलायंस की बैठक में कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर पर हुई, बैठक के बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि बीजेपी के लोग एग्जिट पोल पर चर्चा करेंगे और बयान देने की कोशिश करेंगे. हम लोगों को एग्जिट पोल के बारे में सच्चाई बताना चाहते हैं। हम 295 से ज्यादा सीटें जीत रहे हैं, गठबंधन को इससे कम सीटें नहीं मिलेंगी.
खड़गे ने कहा कि सरकार अलग-अलग तरीके से एग्जिट पोल कराती है, लेकिन हमने जो सर्वे किया है वह जनता के बीच है। खड़गे ने कहा कि कल हमने चुनाव आयोग से भी समय मांगा है, हम जाकर चुनाव आयोग को अपनी आपत्तियों के बारे में बताएंगे. खड़गे ने दावा किया कि गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं से बात करने के बाद हम इस आंकड़े पर पहुंचे हैं. हमारा सर्वेक्षण एक सार्वजनिक सर्वेक्षण है, उनका एक सरकारी सर्वेक्षण है।
ढाई घंटे तक हमने कई विषयों पर चर्चा की
मल्लिकार्जुन खड़गे ने गठबंधन में शामिल सभी दलों के नेताओं के नाम लिए. उन्होंने कहा कि हमने ढाई घंटे तक कई मुद्दों पर चर्चा की. इस बात पर भी विचार किया गया कि नतीजे वाले दिन क्या-क्या दिक्कतें आ सकती हैं. खड़गे ने कहा कि गठबंधन में शामिल दलों के नेताओं से चर्चा के बाद यह तय किया गया कि मतगणना के दिन हमें किस तरह तैयार रहना है. यानि कि वोटों की गिनती के दिन हमें कैसे बात करनी चाहिए और क्या बोलना चाहिए.
एग्जिट पोल बीजेपी और उसके लोग कराएंगे
खड़गे ने कहा कि आज एग्जिट पोल में बीजेपी शोर मचाएगी, इसलिए हम जनता को हकीकत बताने आए हैं. वे सरकारी एग्ज़िट पोल कराते हैं, जिसमें आँकड़े आँकड़े बनते हैं, बिगड़ते हैं। हमने तय किया है कि हमारा कैडर तब तक मतगणना स्थल से बाहर नहीं आएगा जब तक वह सी फॉर्म नहीं ले लेता, सारी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर लेता और सर्टिफिकेट नहीं ले लेता। हमने साथ मिलकर काम किया है इसलिए ये संख्या लगातार बढ़ रही है.’
बैठक में कौन-कौन शामिल था?
बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, आप सांसद संजय सिंह और समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव समेत विपक्षी गठबंधन के सभी प्रमुख शामिल हुए. तेजस्वी के साथ वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी भी बैठक में पहुंचे हैं. मुकेश साहनी पहली बार इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल हुए. बैठक में जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन भी शामिल हुए.
बैठक में 15 पार्टियों के नेताओं को बुलाया गया था
भारत गठजोड़ की समन्वय समिति में शामिल महत्वपूर्ण दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया था. इस बैठक में कुल 15 दलों को आमंत्रित किया गया था.
कांग्रेस- सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे, राहुल गांधी, केसी वेणुगोपाल
एनसीपी (पवार)- शरद पवार, जीतेंद्र अहवाद
डीएमके-टीआर बालू
शिवसेना (यूबीटी)- अनिल देसाई
एपी-अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, राघव चड्ढा
राजद-तेजस्वी यादव
टीएमसी -कोई नहीं
सीपीएम-सीताराम येचुरी
जेएमएम-चंपई सोरेन, कल्पना सोरेन
एनसी-फारूक अब्दुल्ला
पीडीपी-महिबूबा आने को तैयार हो गए थे
एसपी-अखिलेश यादव
सीपीआई-डी राजा
सीपीआई (एमएल)-दीपांकर भट्टाचार्य
वीआईपी (नई एंट्री)-मुकेश साहनी
ये नेता अब मौजूद नहीं हैं
पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती इंडिया अलायंस की बैठक में शामिल नहीं हुईं. सूत्रों ने कहा कि वह अपनी निजी प्रतिबद्धताओं के कारण ऐसा नहीं कर सके। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी लोकसभा चुनाव और चक्रवात रामल का हवाला देते हुए बैठक में शामिल होने से इनकार कर दिया. ममता के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी आज की बैठक में शामिल नहीं हो सके.
चिराग पासवान ने कसा तंज
इस मुलाकात पर एलजेपी के प्रमुख (रामविलास) चिराग पासवान ने तंज कसा है. चिराग ने कहा है कि बैठक में तय होगा कि मटन पार्टी किसके घर होगी. इंडिया अलायंस के नेता इस बात को लेकर चिंतित हैं कि कैसे निर्माण किया जाए इसकी रेसिपी शेयर करें. चिराग ने दावा किया कि उस दिन प्रधानमंत्री तीसरी बार शपथ लेने की तैयारी में होंगे.