बंगाल में हुआ रेल हादसा, राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने दिए जांच के आदेश

पश्चिम बंगाल में हुए ट्रेन हादसे के बाद केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने हादसे पर दुख जताया है. इसके अलावा बिट्टू ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए घटना की जांच के आदेश भी दिए हैं. आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में रंगपनीर स्टेशन के पास एक मालगाड़ी ने कंचनजंगा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी. इस घटना में 9 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हो गए हैं. इससे पहले पंजाब के खन्ना में भी ऐसा ही रेल हादसा हुआ था. लेकिन जान बच गयी.
https://x.com/RavneetBittu/status/1802573995633717319?t=sN9meLlSWE9yJmEOOmxQxQ&s=19
घटना के बाद रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने जांच के आदेश दिये हैं. उन्होंने कहा कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हादसे में घायल लोगों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है. रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं.
केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने पोस्ट में लिखा कि रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के समन्वित प्रयासों से बचाव कार्य तेजी से चल रहा है. हादसे में घायल लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है. घटना के कारणों की भी जांच की जायेगी.
https://x.com/RavneetBittu/status/1802582792812851513?t=-2gyn8jJXUPLY2_0U6CjzA&s=19