दिल्ली मेयर चुनाव पर संकट:आप का आरोप- एलजी तोड़ रहे परंपरा; चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी साजिश का मामला उठा
आम आदमी पार्टी (आप) के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली में कल यानी शुक्रवार को होने वाले मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव की प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कल होने वाले मेयर चुनाव के लिए अभी तक पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति नहीं की गयी है. एक नये तरह के संवैधानिक संकट का प्रयास किया जा रहा है। पीठासीन पदाधिकारी की नियुक्ति के बिना मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव नहीं हो सकता.
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया, ‘चुनाव कराने के लिए पीठासीन अधिकारी की फाइल जो निर्वाचित मंत्री के माध्यम से उपराज्यपाल (एलजी) के पास जानी थी, उसे गुपचुप तरीके से एलजी के पास भेज दिया गया और एलजी केरल में मौजूद हैं. तय प्रक्रिया यह है कि निवर्तमान मेयर ही पीठासीन पदाधिकारी बनेंगे, यही नियम व प्रक्रिया लंबे समय से चली आ रही थी. लेकिन ये कहते हुए दुख हो रहा है कि बीजेपी के एलजी इस परंपरा को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
सौरभ भारद्वाज ने कहा, कल मैंने एलजी को पत्र लिखा था कि प्रमुख सचिव ने नियमों के खिलाफ जाकर यह फाइल एलजी को भेजी है. एलजी से फाइल लौटाने को कहा, लेकिन उन्होंने फाइल नहीं लौटाई। इसके बाद प्रमुख सचिव से यह भी पूछा गया कि किस नियम के तहत यह फाइल एलजी के पास भेजी गई, लेकिन इस पर भी कोई जवाब नहीं मिला.
पिछले दिनों चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव में BJP ने वोटों की चोरी करके अपना मेयर चुनने की कोशिश की थी। इस षड्यंत्र में मुख्य किरदार पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह थे।
अब दिल्ली में भी कल मेयर का चुनाव होना है। इस दौरान तय प्रक्रिया है कि आउटगोइंग मेयर ही पीठासीन अधिकारी बनेगा। लेकिन… pic.twitter.com/I846FyyPB8
— AAP (@AamAadmiParty) April 25, 2024
चंडीगढ़ मेयर चुनाव जैसी साजिश का मामला उठा
चंडीगढ़ मेयर चुनाव का जिक्र करते हुए सौरभ भारद्वाज ने पूछा कि ऐसी चोरी क्यों की गई? साथ ही आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि साजिश रची जा रही है ताकि मेयर का चुनाव न हो या फिर बेईमानी से बीजेपी का मेयर बनाया जा सके.