तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री के आगमन उपरांत सब्ज़ी मंडी की बदहाल सड़क का शुरू हुआ निर्माण कार्य
कालका : टिपरा समाज सेवक एवं नेता चतर सिंह ने पत्रकार से बातचीत करते हुए कहा कि कुछ दिनों पहले उन्होंने खुद रात के समय वीडियोग्राफी कर सोशल मीडिया के माध्यम से हल्का कालका की बदहाल सड़कों के बारे में प्रशासन को अवगत करवाया था। कल तिरंगा यात्रा के दौरान देखा गया कि कीचड़ व गड्ढों से भरी सड़क के एक साइड से स्कूली बच्चे अपने आप को बचाकर कैसे निकल रहे थे, उस दृश्य को सभी ने देखा।
सड़क की बदहाल सड़क को देखकर लोग प्रशासन और सरकार को कोस रहे थे। सड़क के साथ लगते दुकानदार उमेश कुमार, अरविंद बंसल, सिमरन सिंह, गुरप्रीत सिंह, आकाश, डी एन शर्मा, अनिल सोबती, मदन लाल शर्मा, टेक चंद सैनी आदि का कहना है कि पिछले लगभग 15-20 सालों से सड़क का यही हाल देखते आ रहे हैं, इसकी सुध लेने वाला कोई नहीं है। समाजसेवी चतर सिंह ने बताया कि हर वर्ष 26 जनवरी और 15 अगस्त के दिन यहां पर सरकारी कार्यक्रम होता है, इसके अलावा प्रसिद्ध दशहरे का त्यौहार भी सब्ज़ी मंडी के ग्राउंड में मनाया जाता है।
जिसमें सरकारी उच्च अधिकारी व राजनीतिक पार्टियों के सभी नेता शामिल होते हैं, परंतु यह उबड़-खाबड़ सड़क किसी को नजर नहीं आती। हर रविवार के दिन लगने वाली सब्ज़ी मंडी में सैंकड़ों लोग खरीदारी करने आते हैं, सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। तिरंगा यात्रा के अगले दिन ही सड़क का निर्माण कार्य शुरू होने पर शहरवासियों में खुशी की लहर है। उधर सब्ज़ी मंडी के दुकानदारों ने मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया है, की उनके आने उपरांत सड़क की किस्मत जागी है।
दुकानदारों का कहना है की दुकानों के आसपास कूड़े के ढेर लगे रहते हैं, सफाई कर्मचारी सफाई करने नहीं आते। बरसात के कारण कूड़े के ढेरों से निकलने वाली बदबू से दुकानदारों के साथ-साथ खरीदारी करने आये लोगों को भी बदबू का सामना करना पड़ता है। आजकल बरसात के मौसम में बीमारी फैलने का खतरा भी बना रहता है। दुकानदारों के साथ-साथ समाजसेवक चतर सिंह ने प्रशासन से मांग की है कि सफाई व्यवस्था को भी दुरुस्त करवाया जाए।