एक्सपायरी सिरप के मामले में संगरूर के आंगनवाड़ी केंद्र की बड़ी कार्रवाई, वर्करों की सेवाएं रद्द

एक्सपायरी सिरप वितरण मामला: संगरूर के गोबिंदपुरा जवाहरवाला में आंगनवाड़ी केंद्र में शून्य से तीन साल के बच्चों को एक्सपायरी डेट का सिरप देने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है। ग्राम केंद्र में आंगनबाडी कार्यकर्ता की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। पिछले दिनों मामला सामने आया था कि आंगनबाडी केंद्र पर आने वाले छोटे बच्चों के परिजनों को एक्सपायरी दवा देकर घर भेज दिया गया था. इसके बाद लोगों ने नाराजगी जाहिर की. मीडिया में चर्चा का विषय बनने के बाद इस पर कार्रवाई की गई है.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा आंगनबाडी केन्द्रों में छोटे बच्चों को दी जाने वाली आयरन एवं फोलिक एसिड सिरप की आपूर्ति 2022 में की गई। उसके बाद 2023 और 2024 में भी इसकी सप्लाई आंगनबाडी केंद्र में दी गई. लेकिन अब यह कार्रवाई छोटे बच्चों को 2022 सप्लाई देने के मामले में की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि हमारे पास जो रिपोर्ट आती थी उसमें यह कहा जाता था कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा भेजी गयी सारी दवा दी गयी है. उसके बाद ही अगली सप्लाई 2023 से 24 के बीच दी जाएगी.
सेवाएँ समाप्त कर दी गईं
उधर, आंगनवाड़ी विभाग के डीपीओ प्रदीप सिंह गिल ने जानकारी देते हुए बताया कि लहरा गागा के गांव गोबिंदपुरा जवाहरवाला में छोटे बच्चों को एक्सपायरी डेट की दवा देने का मामला सामने आया था। मामले की जांच करने पर पता चला कि यह बड़ी लापरवाही गांव के आंगनवाड़ी केंद्र में मौजूद कार्यकर्ताओं ने की है. इसके चलते उनकी सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।