आज पंजाब आएंगे राहुल गांधी, करेंगे तीन रैलियां

चंडीगढ़, 25 मई,
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी आज अमृतसर पहुंच रहे हैं, वह करीब 4 बजे अमृतसर पहुंचेंगे। दिल्ली-हरियाणा समेत देश में छठे दौर के चुनाव के बाद बड़े नेताओं ने पंजाब का रुख करना शुरू कर दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दो दिवसीय दौरा पिछले शुक्रवार को खत्म हुआ. जिसके बाद अब राहुल गांधी पंजाब में तीन रैलियां करेंगे.
राहुल गांधी अमृतसर से उम्मीदवार और मौजूदा सांसद गुरजीत औजला के लिए प्रचार करने पहुंचेंगे। मीरांकोट में उनके लिए पंडाल सजाया गया है. यहां करीब 20 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी आंदोलन के चलते पुलिस को भी अलर्ट पर रखा गया है. 1000 से ज्यादा पुलिस बल और अर्धसैनिक बल तैनात किए गए हैं. इसके साथ ही मीरांकोट में रैली से पहले राहुल गांधी हरमंदिर साहिब में मत्था टेकेंगे.